शव रखकर जाम लगाने पर आठ नामजद सहित 40 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज
इटावा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक जून को मजदूर की करंट से मौत होने पर परिजनों ने देर शाम मकान मालिक और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नौरंगाबाद चौराहा पर शव रखकर जाम लगा दिया था। कोतवाली पुलिस ने आठ नामजद सहित 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ जाम लगाने पर मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के नौरंगाबाद नाला निवासी शकील (30) पुत्र जहीर हसन उर्फ मुन्ना खान सिविल लाइन मुलायम सिंह कोठी रोड पर एक निर्माणाधीन मकान में पुताई कर रहा था। उसी दौरा हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को नौरंगाबाद चौराहा पर रखकर जाम लगा दिया था।
शनिवार देर रात कोतवाली पुलिस ने नौरंगाबाद के जमील, हक्कल, रहीश उर्फ लल्ला, मजहर तौकीर, हबीब, राहित, हिफाजत अली, राजू व 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ सड़क पर शव रखकर जाम लगाने का मुकदमा दर्ज किया।