मथुरा ।मथुरा में करंट की चपेट में आने से तीन युवक झुलस गए। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर है। तीनों युवक बारिश से बचने के लिए नीम के पेड़ के नीचे खड़े थे तभी हाईटेंशन लाइन से पेड़ में करंट उतर आया। जिसकी चपेट में तीनों युवक आए गए। हादसा महावन थाना क्षेत्र में हुआ है। हादसे से मृतक युवक का नाम मोहित है। वह अपने भाई आकाश के साथ गांव-गांव समान बेचने का काम करता था। इसी काम से दोनों अपने परिवार का पालन कर रहे थे।मंगलवार को मोहित और आकाश बाइक से नगला खेमा की तरफ फेरी लगाने जा रहे थे। दोनों भाई नगला खेमा के पास पहुंचे कि तभी हल्की बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए दोनों भाई एक नीम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान वहां से साइकिल पर जा रहा हयातपुर गांव का ही रहने वाला युवक सुनील भी बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। यह तीनों कुछ देर ही खड़े हुए कि नीम के पेड़ के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन में से करंट आ गया। करंट नीम के पेड़ में फैला जिससे सटकर बैठे तीनों युवक भी उसकी चपेट में आ गए। करंट की चपेट में आने से मोहित की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भाई आकाश और दूसरा युवक सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल आकाश और सुनील को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।