भदोही। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के सभी नवनिर्वाचित प्रशासनिक समिति के सदस्यों की पहली बैठक गुरुवार को सीईपीसी के अध्यक्ष डॉ.रोमेश खजूरिया की अध्यक्षता में हुई। सीईपीसी ने यह अपनी 199वीं सीओए बैठक आयोजित की।
इस अवसर पर सीईपीसी के नवनिर्वाचित प्रशासनिक समिति के सदस्यों की इस पहली बैठक के दौरान कालीन एवं गलीचा उद्योग के विकास से संबंधित विभिन्न मामलों पर चर्चा की गई। विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा के बीच सभी प्रशासनिक समिति के सदस्यों ने इंडिया कार्पेट एक्सपो की तारीखों की घोषणा की। जो 15 से 18 अक्टूबर 2024 तक भदोही के कार्पेट एक्सपो मार्ट में आयोजित किया जाएगा। सीईपीसी के चुनाव के कारण इसके तिथि की घोषणा नहीं की जा सकी थी। जिसकी घोषणा में बिलंब हुआ है। सीईपीसी कै पहली प्रशासनिक समिति की इस बैठक में उपाध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा की गई। हालांकि अभी तक इसकी घोषणा नहीं की जा सकी। माना जा रहा है कि फिलहाल अभी किसी एक नाम पर अंतिम मुहर नहीं लगी है। इस मौके पर संजय गुप्ता, असलम महबूब, इम्तियाज अहमद, रोहित गुप्ता, अनिल सिंह, पीयूष बरनवाल, कैप्टन मुकेश कुमार गोम्बर, महावीर प्रसाद शर्मा, बोधराज मल्होत्रा, कुलदीप राज वाटल, हुसैन जाफर हुसैनी आदि सीईपीसी के प्रशासनिक समिति के सदस्य मौजूद रहें।