गाजीपुर।स्थानीय जखनिया। मंगलवार देर शाम को जखनिया के सम्मानित व्यापारियो का सम्मेलन संपन्न हुआ। व्यापारियों ने एक स्वर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने व गाजीपुर लोकसभा के प्रत्याशी पारसनाथ राय को समर्थन करने की हुंकार भरी। उक्त अवसर पर व्यापारियों को संबोधित करते हुए भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा व्यापारियों की पहली प्राथमिकता सुरक्षा और सम्मान होती हैं जिसको भाजपा ने दिया। वर्मा ने कहा देश में 2014 से पहले और प्रदेश में 2017 से पहले आए दिन व्यापारियों के साथ छिनैती, फिरौती और उनकी हत्याएं होती थी। पर जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने और प्रदेश की बागडोर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभाली व्यापारियों की सुरक्षा बढ़ाई गई अपराधियों की शामत आ गई और आज जो भी अपराधी व्यापारियों से छिनैती या उनके अहित की बात सोचता है, उसका परिणाम योगी बाबा की पुलिस देती है जो सबके सामने है या तो अपराधी जेल में होता है या ऊपर भेज दिया जाता है। वर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यापारियों की चिंता करते हुए छोटे एवं ठेला खोमचा, रेहड़ी पट्टी वालों के लिए अपनी गारंटी पर बैंकों से ऋण की व्यवस्था की, बड़े व्यापारियों के लिए मुद्रा लोन से लेकर उद्योगों में उनकी सहूलियत के लिए सब्सिडी की व्यवस्था किया। तमाम टैक्सों से मुक्ति दिलाते हुए वन नेशन वन टैक्स जीएसटी की व्यवस्था किया। साथ ही साथ अपने रजिस्टर्ड व्यापारियों के लिए 60 वर्ष के बाद पेंशन की भी व्यवस्था उन्होंने किया। वर्मा ने कहा मोदी और योगी सरकार में व्यापारी खुलकर अपना व्यापार कर रहा है, वह पूरी तरह से सुरक्षित है। सारी व्यवस्थाएं सरकार की तरफ से मिल रही है। एक व्यापारी को सम्मान और सुरक्षा से बढ़कर और क्या चाहिए कि उसका परिवार सुरक्षित रहे खुशहाल रहे। वर्मा ने व्यापारियों से एकता बनाए रखने की बात कही और कहा जिसने हमको सम्मान और सुरक्षा दिया है हम उसके पक्ष में इस चुनाव में 1जून को खुलकर शत प्रतिशत मतदान करेंगे। इसी क्रम में सादात दुल्लहपुर में भी व्यापारियों ने अपनी बैठक कर भाजपा को समर्थन करने की बात कही। सम्मेलन को सुदामा विश्वकर्मा, राजेश मद्देशिया पप्पू, अशोक गुप्ता, वीरेंद्र पांडेय, अंटू सिंह विजय गुप्ता सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया। सम्मेलन में प्रमुख रूप से रामाधार गुप्ता, अजीत सिंह, नंदू प्रधान, विजयी मद्धेशिया, सुभाष मोदनवाल, बबलू गुप्ता, धर्मेंद्र चौरसिया, दीपक गुप्ता, शिव सिंह, दिनेश चौरसिया, बालकिशुन राजभर, सुशील वर्मा, अजय वर्मा, मनोज वर्मा, सुनील सिंह टिंकू, अजय विक्रम, नंदकुमार वर्मा, अभिमन्यु जायसवाल, मेंही जायसवाल, विपिन सिंह, प्रमोद जायसवाल, भोला जायसवाल, मनीष चौरसिया, अजय गुप्ता, राजमान गुप्ता आरिफ अंसारी संतोष चौरसिया, रोशन चौरसिया, बबलू चौरसिया सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता अजय बरनवाल और संचालन दुर्गा प्रसाद ने किया।