सोनभद्र। लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में वीआईपी मोमेंट दृष्टिगत रखते हुए मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित होटल, रेस्टोरेंट ढाबा की चेकिंग किया गया। इस दौरान आगंतुओं, बाहरी व्यक्तियों व संदिग्धों संबंधित सूचना ली गई एवं संबंधित संचालकों को दिए गए आवश्यक कड़े दिशा निर्देश। सदर थाना प्रभारी सत्येंद्र राय ने बताया कि, वीआईपी मूवमेंट को मध्य नजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के दिशा निर्देश के क्रम में जिला मुख्यालय स्थित होटल ढाबा रेस्टोरेंट चेक किया गया जिसमें संबंधित व्यक्ति अथवा बिना पहचान पत्र कमरा न दिए जाने व संचालकों से वार्ता करते हुए रजिस्टर मेंटेनेंस की सूची उपलब्ध कराने एवं विभिन्न पहलुओं की जांच कर सीसीटीवी फुटेज व पार्किंग बाहरी वाहनों के चेकिंग सहित विभिन्न मुद्दों पर संबंधितों को कड़े दिशा निर्देश दिए गए। अनावश्यक भीड़ अथवा किसी प्रकार से संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने को बताते हुए चलाया गया चेकिंग अभियान। थाना प्रभारी ने बताया कि, किसी प्रकार से लापरवाही मिलने पर संबंधित संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।