हाथरस। डा मंजीत सिंह- मुख्य चिकित्साधिकारी हाथरस एवं डा नरेश कुमार- जिला प्रतिरक्षण अधिकारी/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, हाथरस द्वारा संयुक्त रूप से नियमिति टीकाकरण सत्रों का औचक निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी, हाथरस के सभागार कक्ष में नियमिति टीकाकरण सत्रों की समीक्षा की गई। हाथरस अर्बन में एएनएम के 17 पद स्वीकृत हैं जिसके सापेक्ष 10 एएनएम कार्य रहे हैं। वर्ष 2024-25 नियमिति टीकाकरण की कार्य योजना 15 मई 2024 से घर घर जाकर हैड काउंट सर्वे किया जा रहा है, जिसमें टीकाकरण से छुटे हुए बच्चों का पंजीकरण किया जा रहा है। समीक्षा में कुछ एएनएम द्वारा हैड काउंट सर्वे की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था जिससे 2 से 5 साल तक के छुट्टे हुए बच्चे काफी कम चिन्हित किये गये हैं। अर्बन हैल्थ काआॅर्डिनेटर श्री पुष्पेन्द्र सिंह को निर्देशित किया गया कि ऐसे क्षेत्र में पुनः सर्वे कराकर कार्य योजना बनाई जाए। सामु0स्वा0केन्द्र, सादाबाद- सामु0स्वा0केन्द्र, सादाबाद पर एएनएम के कुल 36 स्वीकृत पदो के सापेक्ष 27 एएनएम कार्यरत हैं। समीक्षा में कुछ एएनएम द्वारा हैड काउंट सर्वे की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था जिससे 2 से 5 साल तक के छुट्टे हुए बच्चे काफी कम चिन्हित किये गये हैं। सामु0स्वा0केन्द्र, सादाबाद पर कार्यरत बीपीएम जगन्नाथ शर्मा को निर्देशित किया गया कि ऐसे क्षेत्र में पुनः सर्वे कराकर कार्य योजना बनाई जाए। समीक्षा के समय डा0 प्रीति रावत-एसएमओ डब्ल्यूएचओ, डा0 प्रभाश-चिकित्साधिकारी, डब्ल्यूएचओ माॅनीटर एवं बीपीएम उपस्थित थे।