November 27, 2024
Oplus_131072

Oplus_131072

भदोही। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतगणना हॉल में कोई भी इलेक्ट्रानिक गेजेट (मोबाईल फोन, पेजर, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर आदि) को ले जाने की पाबंदी के दृष्टिगत 78-भदोही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के जनपद में अवस्थित कमशः 392-भदोही, 393-ज्ञानपुर एवं 394-औराई (अ०जा०) विधान सभा क्षेत्र की मतगणना केन्द्र के बाहर इलेक्ट्रानिक संयंत्र आदि को एकत्रित किये जाने हेतु कलेक्ट्रेट मुख्यालय मुख्य द्वार स्थित गारद कक्ष को मोबाईल एवं अन्य इलेक्ट्रिानिक संयंत्र को रखने हेतु स्टोर कक्ष निर्धारित किया गया है। मो० कैश, वरिष्ठ लिपिक कलेक्ट्रेट एवं रवि कुमार, लिपिक एस०एल०ओ० कार्यालय कलेक्ट्रेट को स्टोर कक्ष का प्रभारी नामित करते हुए यह निर्देशित किया जाता है कि प्रत्येक संयंत्र को लेबिल लगाकर स्टील ट्रंक में संरक्षित रखा जायेगा एवं मतगणना की समाप्ति पर संबंधित को वापस करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *