कालपी। रविवार शाम उपजिलाधिकारी ने सीओ के साथ कदौरा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होने कान्हा गौशाला में गौँवशो की हालत परखने के साथ बालू लदे दो ओवरलोड ट्रको को भी पकड़ा है।
क्षेत्र में गौवँशो की हालत किसी से छिपी नही है जिसकी बानगी समय समय पर देखने को मिलती रहती है। रविवार सुबह मृत गोवंशों के शव कदौरा में मिले थे जिसकी जानकारी प्रशासनिक जिम्मेदारो तक पहुँची तो हड़कंप मच गया था और इसी के चलते गर्मी के मौसम में गौवंशो की स्थिति परखने के लिए रविवार शाम उपजिलाधिकारी हेमंत कुमार क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र पचौरी के साथ कदौरा ब्लाक क्षेत्र के भ्रमण पर गए थे इस दौरान उन्होने नगर पंचायत कदौरा द्वारा संचालित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। इस मामले उन्होने गोवंशों के लिए छाया पानी और खाने की व्यवस्थाओं को देखा और संचालकों को गोवंश के रखरखाव में किसी प्रकार की कमी न करने की हिदायत दी और कहा कि गर्मी और भूख एवं प्यास से गोवंशों की मौत हुई तो कड़ी कार्यवाही होगी। इस दौरान उन्हे कोतवाली क्षेत्र में मानक से अधिक बालू लादकर जा रहे ट्रक भी मिले थे जिस पर उन्होंने गल्ला मंडी के पास रोककर कागजात माँगे पर चालक प्रपत्र नहीं दिखा सके जिसके चलते उन्होने ट्रकों को सीज कर पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया है। वही उपजिलाधिकारी के द्वारा की गई आकस्मिक कार्यवाही से बालू का अवैध परिवहन करने वालों में हड़कंप मचा है।