ललितपुर- शहर के मोहल्ला आजादपुरा तृतीय के पूर्व पार्षद रवीन्द्र कुमार उर्फ लवली शर्मा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर बताया कि बीते 20 दिनों से शहर के मोहल्ला आजादपुरा, गांधीनगर व सिविल लाइन में पेयजल समस्या बनी हुयी है। इस भीषण गर्मी के मौसम में लोगों को पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। लोग काफी दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। इन मोहल्लों के हैण्डपम्प सूख गये हैं, जो चालू हैं, वे पर्याप्त पानी नहीं दे पा रहे हैं। मोहल्ला आजादपुरा में वर्षों पुरानी पानी की टंकी बनी हुयी है, जो जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। इसमें पर्याप्त पानी नहीं भर पाता, जिस कारण आये दिन पेयजल आपूर्ति बाधित रहती है। उन्होंने बताया कि इसी टंकी के बगल में नई टंकी का निर्माण कराया गया था, जिससे नेहरूनगर क्षेत्र में पानी की सप्लाई की जाती है। वर्तमान में नेहरूनगर व चांदमारी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई को नई टंकियों से आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने मोहल्ला आजादपुरा, गांधीनगर व सिविल लाइन क्षेत्र में पेयजल समस्या के शीघ्र निस्तारण की माँग की।