November 27, 2024
16

ललितपुर – स्थानीय कम्पनी बाग में बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में विद्युत विभाग और जलसंस्थान की कार्यप्रणाली को लेकर बु. वि. सेना की एक बैठक आहूत की गई । । इस मौके पर भीषण गर्मी के मौसम में विद्युत विभाग और जलसंस्थान को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करने के लिए चेताया गया ।
बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि इस भीषण गर्मी के मौसम में मामूली फाल्ट होने पर पूरी रात-रात भर बिजली गायब रहती है । बिजली न होने कारण सारी रात जनता जिनमें मासूम बच्चे भी शामिल हैं गर्मी के कारण बिलबिला उठते हैं ।
बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि फाल्ट होने और मरम्मत होने की स्थिति का पता लगाने के लिए जनता जब फोन करती है तो विद्युत विभाग के संवेदनहीन जिम्मेदार कर्मचारी और अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं और परेशान नागरिक मन मसोस कर रह जाते हैं । उन्होंने कहा कि ऊपर से तो भरपूर बिजली जिले को मिल रही है परंतु ट्रान्सफार्मरों का उचित रखरखाव , मेन्टीनेन्स और स्थानीय फाल्ट के कारण बिजली घंटो तक गायब रहती है ।
इसके अलावा बु. वि सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि जलसंस्थान के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते पूरे शहर में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है । पूरे शहर में नागरिक बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं । जबकि पूरे देश में बांधों के शहर के लिए विख्यात ललितपुर आज पानी की व्यापक उपलब्धता होने के बावजूद जलसंस्थान के अधिकारियों औऱ कर्मचारियों की अकर्मणता के चलते प्यासा है । यह हमारे लिए बहुत बड़ा दुर्भाग्य है ।
बु. वि. सेना ने विद्युत विभाग और जलसंस्थान को चेतावनी दी है कि वो अपनी निष्क्रियता से बाज आकर अपने दायित्वों का उचित प्रकार से पालन करते हुए निर्बाध विद्युत और जल आपूर्ति सुनिश्चित करें । अन्यथा की स्थिति में बु. वि. सेना उग्र आन्दोलन छेड़ने के लिए बाद्ध हो जायेगी ।
बैठक में बु. वि. सेन् के वरिष्ठ सदस्य फूलचन्द रजक , कदीर खां , राजकुमार कुशवाहा , मुन्ना महाराज त्यागी , अमरसिंह बुन्देला , विनोद साहू , भैय्यन कुशवाहा ,बी. डी चन्देल , रवि रैकवार , पुष्पेन्द्र शर्मा , पुष्पेन्द्र बुन्देला , गफूर खां , नन्दराम कुशवाहा , टिंकू सोनी अमित जैन , कामता शर्मा आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *