पयागपुर/बहराइच l ब्लॉक विशेश्वरगंज के प्राथमिक विद्यालय बेलभरिया खास में प्रधानाध्यापक की लापरवाही का एक मामला सामने आया जहां कक्षा 5 की छात्रा शालू को मौखिक परीक्षा सत्र 2021-22 में 150 पूर्णाक में 152 अंक दे दिए गए है । ऐसे में बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि टेट सुपर टेट के माध्यम से योग्य अध्यापकों की सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में नियुक्ति की जाती है , तो क्या ये अध्यापक सिर्फ नाम के योग्य है या काम के ।जहां एक तरफ बच्चों को इन्हीं शिक्षकों के बदौलत निपुण बनाने के लिए योगी सरकार करोड़ो रूपये खर्च करती है । इतना ही नही सरकारी विद्यालयों को कान्वेंट विद्यालयों में बदलने का दावा भी करती है । परंतु कुछ ऐसे प्रधानाध्यापक शिक्षा विभाग की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है ।शिक्षक जब अपने कार्य मे स्वयं निपुण नही है तो इनसे बच्चों को निपुण बनाने की बात मात्र कल्पना से परे है।इस संबंध मे खंड शिक्षा अधिकारी विशेश्वरगंज मन मोहन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की मामला संज्ञान में आया है
संबंधित प्रधानाध्यापक को नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।