उरई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के पांचवें चरण का चुनाव दिनांक 20 मई 2024 को होने वाले है। जिसको लेकर जनपद के कई मतदान केंद्रों को सुविधाओं से युक्त आदर्श बूथ के रूप में स्थापित किया गया है। इसी तर्ज पर डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब ने जनपद जालौन के उरई नगर स्थित एक सामान्य मतदान केंद्र को प्रशासन की अनुमति से आदर्श बूथ के रूप में स्थापित करने की जिम्मेदारी ली।
जिसके संबंध डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष मनोज राजा ने अवगत कराया की यह बूथ अन्य बनाए गए आदर्श बूथों की तुलना में अत्यंत ही आकर्षक एवं मतदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सुविधाजनक बनाया गया है और हमारा यह प्रयास रहेगा की इस बूथ पर आने वाले सभी मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए मतदाताओं को आवश्यकता अनुसार ठंडा पेयजल जलपान एवं छाया युक्त मैदान बनाया जाएगा। जिससे इस भीषण गर्मी में मतदाताओं को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े और यह प्रयास रहेगा कि हमारी यह सुविधा प्रशासन द्वारा बनाए गए आदर्श बूथों से अत्यधिक सुविधायुक्त एवं आकर्षक होगा। आदर्श बूथ बनाने में डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के सभी पत्रकार साथियों ने अपने समर्थ के अनुसार कार्य किया जो की बहुत ही सराहनीय बात है और साथ ही जनपद में व्यक्तिगत तौर पर पहले ऐसा सुविधाजनक एवं आकर्षक मतदान केंद्र होगा।