November 27, 2024
10

सोनभद्र। जिले में गर्मी के बढ़ते टेंपरेचर से पानी का लेयर कम होता जा रहा है। उधर गांव में पानी की समस्या को लेकर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के दिशा निर्देशानुसार पंचायती राज अधिकारी नमिता शरण ने बताया कि, जिले में वर्तमान समय पानी की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए दस ब्लाक के 247 ग्राम पंचायतों में सरकारी 385 टैंकर व प्राइवेट 21 टैंकर लगा कर कुल 409 पानी टैंकरों द्वारा लगभग 1198 चक्कर से में पानी सप्लाई की जा रही हैं। वही जिले के आठो ब्लाकों के पानी सप्लाई में सबसे ज्यादा घोरावल के 87 ग्राम पंचायतों के 166 टैंकरो द्वारा 504 पानी चक्कर से जलापूर्ति की जा रही हैं। डीपीआरओ ने बताया कि, सभी प्रधानों को अवगत करा दिया गया है कि इससे अतिरिक्त पानी की दिक्कत उत्पन्न होने पर संबंधित सेक्रेटरी व ऑडियो पंचायत को अवगत कराकर पानी टैंकर सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे। किसी प्रकार से ग्रामीणों को पाने की समस्या को लेकर सोचना ना पड़े जिसको लेकर गंभीरता दिखाते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी इसकी विशेष निगरानी करते हुए पानी सप्लाई कराएंगे। पानी सप्लाई करने में किसी प्रकार से लापरवाही या कोई प्रावधान उत्पन्न होता है तो निश्चित रूप से उसकी जांच कर कर उचित कार्रवाई कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *