November 27, 2024
5

बुलंदशहर थाना छतारी पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर अलीगढ़ अनूपशहर रोड़ गोधा बम्बा के पास से मेवाती गिरोह के 08 साईबर ठगो को घटना में प्रयुक्त 10 मोबाइल फोन, 05 बाइक व अवैध असलहा, कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना छतारी मुअसं- 164/24 धारा 420/467/468/471/201/34 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट एवं 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-साहिल पुत्र असगर निवासी नंगला उटावड थाना कोसी कला जनपद मथुरा शकील पुत्र कंझा निवासी उपरोक्त सलमान पुत्र अनवर निवासी उपरोक्त मोमीन पुत्र अय्यूब निवासी नंगला सिरौली थाना कोसी कला जनपद मथुरा सोहिल पुत्र अब्दुल रहमान निवासी उपरोक्त।
तालिबान पुत्र जाकिर निवासी उपरोक्त
दिलशाद पुत्र अय्यूब निवासी उपरोक्त।
मुस्तफा पुत्र फकरु निवासी ग्राम उंचकी थाना कैथवाड़ा जनपद डींग (राजस्थान)गिरफ्तार अभियुक्तगण मेवाती गिरोह के शातिर साईबर ठग है जिनके द्वारा अपनी लॉकेशन बदल-बदल कर फर्जी सिम के माध्यम से ऑनलाइन ठगी की जाती है। गिरफ्तार अभियुक्त शकील द्वारा दिनांक 23.10.2023 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम ततारपुर नया गांव निवासी एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन ठगी की गयी थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 30/24 धारा 420 भादवि व 66डी आईटी एक्ट पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न राज्यों व जनपदों से ऑनलाइन ठगी की शिकायते दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *