उरई। लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान की उल्टी गिनती के बीच प्रशासन का पूरा फोकस मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर भले ही हो और जगह जगह स्वीप कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं लेकिन भीषण गर्मी, आसमान से बरसती आग और लू के थपेड़े इन स्वीप कार्यक्रमों पर भारी पड़ सकते हैं जिसका असर मतदान प्रतिशत पर पड़ना लाजिमी है। जालौन गरौठा भोगनीपुर संसदीय सीट पर 20 मई को वोट डाले जाने हैं। एक ओर जहां सियासी पारा लगातार उठान पर है तो वहीं बैरोमीटर का पारा भी लगातार ऊपर की तरफ कुलांचे भरता दिखाई दे रहा है। शनिवार को पारा 44 डिग्री सेल्सियस पर झूल रहा है जिसके चलते आसमान से आग बरस रही है। झुलसा देने वाली गर्मी और कनपटी सेंकते लू के थपेड़ों के बीच लोग घरों के भीतर दुबकने को मजबूर हैं। हालांकि चुनाव आयोग ने वोटिंग का समय बढ़ाया है ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें लेकिन इस जानलेवा गर्मी में वोटिंग पर्सेंटेज घटने के वोटिंग के दिन पारा 45 डिग्री सेल्सियस की पीक पर होगा। चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर छाया पानी के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं लेकिन ज्यादातर वोटर सुबह शाम ही निकलेंगे, ऐसा लोगों का मानना है। फिलहाल तो 20 मई का इंतजार है।