November 28, 2024
Photo - 5

उरई। मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से अनुरागिनी संस्था द्वारा लाल बहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नसीरपुर मे विद्यार्थियों को चुनावी साक्षरता बढ़ाने हेतु निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। जिससे छात्र-छात्राएं अपने परिवार, आस-पास क्षेत्रों एवं समाज के अन्य लोगों को चुनाव में मतदान करने के लिए जागरुक करते हुए लोकतंत्र का महत्व समझाया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि के निदेशक एवं अनुरागिनी संस्था के अध्यक्ष डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने विद्यार्थियों को निर्वाचन प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए मतदान के प्रति मतदाताओं को खासतौर पर दिव्यांग, युवा व महिलाओं को जागरूक करने के लिए आग्रह किया, साथ ही मतदान के दिन अधिक से अधिक लोगों को बूथ पर जाकर मतदान करने के लिये भी प्रेरित करना के लिए कहा साथ ही सभी को संबोधित करते हुए कहा कि 20 मई को मतदान प्रतिशत ज्यादा से ज्यादा बढ़ सके।
लाल बहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नसीरपुर के पूर्व प्रबन्धक महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी हो और उसमें उनकी सक्रिय भागीदारी हो। जिला केंद्रीय सरकारी उपभोक्ता भंडार लि० के सभापति उपेंद्र सिंह राजावत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोगों को प्रत्येक घर की जिम्मेदारी लेते हुए अधिक से अधिक मतदान करने में अपना सक्रिय योगदान देना है जिससे भारतीय लोकतंत्र को मजबूती प्रदान हो सके। लाल बहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अवनीश कुमार दुबे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा विद्यालय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए अग्रणी भूमिका निभा रहा है। जिसके अंतर्गत गांव में रैली हस्ताक्षर अभियान का आयोजन हो चुका है। अनुरागिनी संस्था के कार्यक्रम समन्वयक राहुल समाधिया एवं रामकुमार जादौन ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को पत्रक वितरित कर चुनाव प्रणाली के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मतदान प्रत्येक भारतीय नागरिक की प्रथम जिम्मेदारी है इस जिम्मेदारी का निर्माण हम सभी को पूर्ण निष्ठा से करना चाहिए। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से लाल बहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अमित प्रताप सिंह, बुद्ध प्रकाश राजपूत, उदयवीर सिंह, राजेंद्र कुमार साहू, गरिमा भारती एवं अनुरागिनी संस्था के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन संस्था के समन्वयक श्याम करण प्रजापति ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *