उरई। नगर के मोहल्ला बल्लभनगर निवासी अधिवक्ता अली अख्तर आब्दी और उनकी पत्नी तस्वीर ज़हरा शीबा शुक्रवार दोपहर को मक्का मदीना और कर्बला मोअल्ल्ला के साथ ईरान इराक़ के सभी धार्मिक स्थलों की ज़ियारत के लिए रवाना हुए। जिनकी शनिवार तड़के लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से फ़्लाइट थी। इनकी रवानगी से पहले बड़ी संख्या में लोगों ने उनसे मुलाकात कर फूल माला से सम्मान किया। इस दौरान मौलाना अकबर अली नजफी ने कहा कि कोई भी इराक के कर्बला में इमाम हुसैन (अ.स.) की कब्र पर जाएगा वह हर तरह की मुसीबत से सुरक्षित रहेगा। इस बात पर जोर दिया जाता है कि व्यक्ति को उसकी कब्र पर ईमानदारी और उत्सुकता से जाना चाहिए। फिर जो व्यक्ति उत्सुकता के साथ उनकी कब्र पर जाएगा, वह (अल्लाह के) पसंदीदा बंदों में से होगा और हुसैन बिन अली (अ.स.) के अधीन रहेगा और जो कोई अल्लाह की राह में उसका दौरा करेगा, अल्लाह उसके पापों को एक नवजात शिशु के समान माफ कर देगा और फ़रिश्ते उसकी यात्रा में उसके साथ होंगे। इस मौके पर शमीम मिर्जा, यूसुफ ज़ैदी, नवाब हसन, चुन्ना हुसैन, मुबीन हैदर, मोहम्मद, सगीर अली, ताहा आब्दी, कल्लू खान, हनीफ भाई, रफीक, तौफीक, राजू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।