मिहींपुरवा/बहराइच l भारत नेपाल सीमा पर लगातार 59वीं वाहिनी एसएसबी के द्वारा ग्रस्त के दौरान तस्करों की धर पकड़ तेज है l इसी क्रम में कमांडेंट कैलाश रमोला के निर्देशन में जवानों के द्वारा लगातार सीमा पर चौकसी बरती जा रही है l
बीती15/16 की रात 3:00 बजे 2 तस्करों द्वारा दो पालतू गायों व एक बछड़े को भारत से नेपाल पार करते हुए एसएसबी जवान टीम योगेश चंद उप्रेती सहित अन्य चार कर्मियों द्वारा सीमा पार करते हुए थाना मोतीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चौधरी गांव मजरा खमरिया निवासी हरिराम यादव पिता मालती यादव एवं पेशकार यादव पिता सनासर यादव निवासी खमरिया को गिरफ्तार कर लिया गया एसएसबी टीम द्वारा सुबह मटेही के कांजी हाउस में जानवरों को सुपुर्द कर दिया गया तथा दोनों अभियुक्तों को मोतीपुर थाना में सुपुर्द कर दिया गया। मालूम हो कि सीमा पर लगातार पुलिस एवं 59वी वाहिनी एसएसबी के चौकसी बरतने के सफल क्रम में विगत दिनों एसएसबी के द्वारा की जा रही धर पकड़ तेज है ऐसे में सीमा पर बसे ग्रामीणों में ही तस्करों का नाम आ रहा है । मालूम हो कि अभी तक पकड़े गए ज्यादातर अभियुक्त बॉर्डर सीमा के आसपास ग्रामीण ही है इस तरह इनके पीछे किसी ग्रुप का हाथ तो नही है जो बॉर्डर पर तस्करी को अंजाम दे रहे हैं।