November 28, 2024
18

गाजीपुर मनिहारी। आज जहां आधुनिकता के दौड में सभी जगह गांव- गिराव चट्टी- चौराहा पर छोटे छोटे बाजार हो गये वहीं हमारी मूल संस्कृत सभ्यता और हमारी इतिहास से जूडे तमाम धार्मिक और महापुरुषों के स्मृति याद में लगने वाले मेला विलुप्त हो गये और कुछ होने के कगार पर है जिससे नूकसान उन ग्रामीण अंचल के हस्त कला से निर्मित कच्चे मिट्टी के खिलौने लकडी के तमाम मथनी बेलना ओखली मुसर पीढा और सूप चलनी इस तरह से तमाम उद्यमियों के हाथों से वर्ष भर परिवार के साथ मिल निर्माण कर और फिर मेलें में उसकी विक्री ही ग्रामीण गरीब बेरोजगारो के जीविकापार्जन का साधन था वह सभी मेला के अस्तित्व ख़त्म होने से खत्म होता महसूस हो रहा है मगर आज मेरे विधान सभा जखनियां के ग्राम पंचायत यूसुफपुर के अति प्राचीन पौराणिक स्थल लहुरी काशी गाजीपुर के कोतवाल से नवाजे जाने वाले महान शक्ति स्थल श्री श्री टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” धाम वेसो नदी तट जो लगभग दो दर्जन गांवों का मध्य लगभग 5 किलोमीटर के अन्दर में विराजमान हैं जो जन-जन के कल्याणकारी और कष्ट हर्ता हैं और मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट और मेला आयोजक राजेश जायसवाल (कार्यकारी अध्यक्ष)‌ व पुरी समिति ट्रस्ट को मेला लगाकर मेल बढ़ाने के लिए ढेर सारी बधाई के साथ श्री श्री टंडा वीर बाबा के धाम व उस पार श्री राधाकृष्ण के मंदिर से उत्तर एक छलका बृज व सबसे बडी हाई‌माक्स लाईट 21 मीटर उंची लगाने की घोषणा के साथ मंदिर के सभी जरुरत जो शासन-प्रशासन के दायरे में होगा उसे पूरा करने के लिए अपने संकल्प को मंच पर दोहरायें।इस कार्यक्रम में मंचासीन मुख्य अतिथि मा0 अटल कुमार गुप्ता चूनाव प्रभारी संसदीय क्षेत्र वाराणसी पंकज दुबे प्रदेश महासचिव सुभासपा राजकुमार जायसवाल रा0 उपाध्यक्ष गोरखपुर रमेश जायसवाल रा0 कार्यकारी अध्यक्ष मनोज जायसवाल महामंत्री मऊ प्रभाकर जायसवाल “बबलू” ज़िला पंचायत जखनियां तृतीय वीरेन्द्र मनीष जायसवाल ग्राम प्रधान अहिरौली शिवकुमार ग्राम प्रधान फत्तेपुर पलिया अनिल जी सत्यदेव प्रमोद (मास्टर) पप्पू व सौम्या सिंह (जिला अध्यक्ष) महिला/पुरूष विकास फ़ोरम मौजूद रहें कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वकवि जनार्दन सिंह “सर्वोदय” और संचालन राजेश जायसवाल (कार्यकारी अध्यक्ष) मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *