गगनप्रीत पाहुजा
श्रीदत्तगंज (बलरामपुर) /वन महोत्सव में आयोजित समारोह में खण्ड विकास अधिकारी उतरौला सुमित सिंह ने कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण करके लोगों को वृक्ष लगाने का आह्वान किया। इस अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई।
खण्ड विकास अधिकारी उतरौला सुमित सिह ने मौजूद ग्राम प्रधान, कर्मचारियों व ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वृक्ष लगाने से वातावरण में सुधार होता है। इसलिए सभी लोगों को एक वृक्ष लगाना चाहिए। इससे वातावरण हरा भरा रहता है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल चौधरी ने कहा कि ग्राम प्रधानों को गांव की खाली जमीन पर वृक्षारोपण के लिए ग्रामीणों को जागरूक करें। इसके लिए विभागीय अधिकारी भी सहयोग करेंगे। सहायक कार्यक्रम अधिकारी विकास खण्ड उतरौला गुलाम रसूल ने वन महोत्सव के आयोजन को सफल बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने आगामी 22 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए ग्राम स्तर पर वृहद वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें ग्रामीणों के साथ सभी की भागीदारी होनी चाहिए। उसके बाद खण्ड विकास अधिकारी उतरौला सुमित सिह ने जागरूकता रैली को हरी क्षण्डी दिखाकर रवाना किया।