मिहीपुरवा/बहराइच l एचबी
59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा द्वारा पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली के बारे में सीमवर्ती क्षेत्रो को ग्रामीणों को जागरूकता हेतु साइकिल रैली का आयोजन कराया गया l
15 मई को कैलाश रमोला कमांडेंट, 59वीं वाहिनी के नेतृत्व में 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा के अधीनस्थ समवाय लौकाही द्वारा पर्यावण के अनुकूल जीवन शैली के बारे में सीमवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को जागरूकता हेतु साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमे एस.एस.बी जवानो के साथ सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों , महिलाओ, युवाओं एवं छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया |
कमांडेंट 59वीं वाहिनी एस.एस.बी . नानपारा ने पर्यावण के अनुकूल जीवन शैली के बारे में जवानो एवं ग्रामीणों को अवगत कराते हुए बताया कि हमें पर्यावण के अनुकूल जीवन शैली को बढ़ावा देना चाहिए क्योकि हमारा ग्रह जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और प्राकृतिक संसाधनों के अत्यधिक दोहन जैसे गंभीर खतरों का सामना कर रहा है । इन खतरों से निपटने के लिए, हमें अपनी जीवनशैली में बदलाव लाना होगा और अधिक टिकाऊ विकल्पों को अपनाना होगा । पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाने के कई फायदे हैं । यह न केवल ग्रह को बचाने में मदद करता है, बल्कि हमारे स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था को भी लाभ पहुंचाता है ।
इस कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक (सामान्य) सुरेन्द्र पाल, श्रीमती जहिरा बीबी ग्राम प्रधान के साथ एस.एस.बी बलकर्मियों समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिक व सीमावर्ती गांवों के युवा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।