May 8, 2024
पहल टुडे न्यूज़
नवाबगंज फर्रुखाबाद
बिजली घर पर लगा 5 एमवीए विधुत ट्रांसफार्मर की मरम्मत के बाद भी ट्रांसफार्मर सही नही हो सका। जिससे घरेलू उपभोक्ताओं को दिन भर बिजली नसीब नही हो पा रही है।
बिजली घर पर लगा 5 एमवीए विधुत ट्रांसफार्मर 4 जुलाई को विधुत आपूर्ति बहाल होते ही धुंआ दे गया था। जिससे 5 एमवीए विधुत ट्रांसफार्मर से केविलो को खुलवाकर 10 एमवीए विधुत ट्रांसफार्मर में जुड़बा दिया गया था। 5 एमवीए विधुत ट्रांसफार्मर में खराबी के चलते ग्रामीण फीडरों व पीटीडब्ल्यू ( नलकूपों ) फीडरों के उपभोक्ताओं को पिछले 16 दिनों से काट काटकर बिजली दी जा रही है। दिन में पीटीडब्ल्यू उपभोक्ताओं को बिजली दिए जाने से घरेलू फीडरों के उपभोक्ताओं की आपूर्ति को बंद कर दिया जाता है। जिससे घरेलू उपभोक्ताओं को दिन भर बिजली नसीब नही हो पा रही है। रविवार से टेस्टिंग टीम व विधुत कर्मियों द्वारा 5 एमवीए ट्रांसफार्मर की मरम्मत शुरू की गई। सोमवार आपूर्ति चालू करते ही ट्रांसफार्मर फिर धुंआ दे गया। मंगलवार को टेस्टिंग टीम द्वारा तेल में नमी होने की जानकारी दी गई। जिसपर विधुत कर्मियों ने गैस चूल्हे पर तेल को गर्म कर ट्रांसफार्मर में भरने का कार्य देर शाम तक किया। इसके बाद भी ट्रांसफार्मर की मरम्मत नहीं हो सकी। जिससे स्थिति ज्यो की त्यों रही। शाम अधिशासी अभियंता संजीव कुमार ने बिजली घर पहुंचकर ट्रांसफार्मर की मरम्मत कार्य का जायजा लिया था। और ट्रांसफार्मर की शीघ्र ही मरम्मत कराने के निर्देश दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *