नानपारा/बहराइच l संस्था रियल यूटोपिया गार्डेन फाऊंडेशन की ओर से विकासखंड बलहा के ग्राम भुलौरा कामचरा में एक दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें संस्था के बच्चों और सदस्यों ने भाग लिया। इसके अंतर्गत बच्चों को योगा से होने वाले स्वस्थ लाभ के बारे मे प्रकाश डाला गया। बच्चों को योगा के महत्व से अवगत कराया गया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष डॉ, हुस्न तबस्सुम निहा, सदस्य अब्दुल नफीस, सुमैया बेगम, जेबा, शानिया, मरियम जहां, मोहम्मद हसीब, फातिमा आदि उपस्थित रहे।