गाजीपुर जंगीपुर – मार्टर मेमोरियल स्कूल में मातृत्व दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों के अलावा अभिभावकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की अध्यक्षा विजय लक्ष्मी गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान बच्चों ने पेंटिंग बनाकर मां के प्रति अपने प्यार को प्रदर्शित किया। बच्चों ने कविता, भाषण के माध्यम से मां की महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर अध्यक्षा विजय लक्ष्मी गुप्ता ने कहा कि यह दिन सबके लिए बहुत खास है। न सिर्फ भारत में बल्कि कई देशों में इस दिन को लोग बहुत धूमधाम से मनाते हैं। अलग-अलग जगह लोग इसे अलग-अलग तरीकों से मनाते हैं। यह दिन मां के प्रति कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त करने, मातृत्व का उत्सव मनाने और उनके अथाह त्याग और निस्वार्थ प्रेम को याद करने का अवसर होता है। मां जीवन दायिनी होती है हमेशा सम्मान करें। प्राचार्य सुश्री अंकिता गुप्ता ने कहा कि जो अपनी मां की सेवा और उन्हें खुश रखते हैं, उन्हें मंजिल बहुत आसानी से प्राप्त होती है। उन्होंने सभी व्यक्तियों और बच्चों से मदर्स डे के मौके पर अपील की कि ईश्वर से पहले माँ को खुश रखने का प्रयास करें। इस मौके पर प्राचार्य प्रवीण कुमार , नवीन कुमार , चंदा यादव ,मोनिका जायसवाल, अर्चिता ,अंजलि, हिमानी ,सुनीता ,प्रशांत, आदित्य, रितुपर्णा, पूनम यादव, शिखा ,दिव्या, अंशु ,नीरज , स्वाति ,सहित अन्य शिक्षक गण और अभिभावक मौजूद रहे इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक लालजी गुप्ता ने मौजूद छात्र और छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों के प्रति भी आभार प्रकट किया।