(बुलंदशहर) भाजपा के राज में योगी आदित्यनाथ जेसे कड़क मुख्यमंत्री के कार्यकाल में जैसी दुर्दशा अस्थाई गौशालाओं में गायों की हो रही है वैसी कल्पना किसी ने भी नहीं की होगी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नहीं।
तहसील स्याना अंतर्गत विकास खंड जहांगीराबाद के ग्राम कोड़ा शमसाबाद में अस्थाई गौशाला ग्राम पंचायत के सौजन्य से चलाई जा रही है। इस गौशाला में लगभग एक सौ तीस से अधिक गौवंश संरक्षित हैं। विहिप के प्रखंड अध्यक्ष नितिन सिंघल प्रखंड मंत्री पीतम सिंह और शमसाबाद संयोजक नरेंद्र कुमार, कार्यकर्ताओं कपिल लोधी,राजू लोधी के साथ गुरुवार सायं लगभग 4 बजे उक्त गौशाला में गायों के चारे आदि की व्यवस्था देखने पहुंचे। सिंघल ने बताया कि गायों के लिए हरा चारा तो गौशाला में मौजूद था ही नहीं सूखा भूसा भी खोरों में मामूली मात्रा में पड़ा हुआ था जिसको भूखी गायों को खाने में काफी तकलीफ हो रही थी।
गौ वंश के लिए पानी पिलाने के लिए दो हौदी बनी हुई हैं जिनमें बड़ी हौदी टूट-फूट कर बेकार हो गई है दूसरी छोटी हौदी में पर्याप्त पानी नहीं था। इसके चलते गायों को प्यासी रहना पड़ रहा है। गौशाला में कोई स्टाक रजिस्टर, गौवंश रजिस्टर, चिकित्सा रजिस्टर आदि मौजूद नहीं पाया और गौशाला का चौकीदार नशे की हालत में पाया गया।
गौशाला में गौवंश के इलाज की कोई व्यवस्था नहीं पाई गई जिसके चलते तीन गाय (दो बछडे तथा एक गाय) बुरी तरह बीमार लावारिस हालत में पड़ी हुई थी। गौशाला के बीस पच्चीस मीटर दूरी पर एक गड्ढे में मृत गाय पड़ी हुई थीं जिनसे अवशेष बुरी तरह सड रहेथे और उनमें से भीषण दुर्गंध उठ रही थी।
नितिन सिंघल ने ग्राम प्रधान से बात करने का प्रयास किया तो उनको दिल्ली गया बताया गया।
एस डी एम स्याना देवेन्द्र पाल सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने गौ शाला का शीध्र निरीक्षण करने और व्यवस्था सुधारने की बात कही।