अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय 96 वां इंटर हॉल एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन, पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ । एथलेटिक्स के 26 स्पर्धा में बालक, बालिका, महिला एवं पुरुष ने ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिता के बालिका वर्ग – में ए बी के स्कूल (बालिका) , बालक वर्ग – में राजा महेंद्र प्रताप सिटी स्कूल तथा आवासीय हालों में पुरुष वर्ग में से एस एस हाल नार्थ और महिला वर्ग में एस एन हाल के खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता एवं मैडल जीत के आधार पर 96 वां इंटर हॉल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चैंपियन बना । समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीएसडब्ल्यू एएमयू प्रोफेसर रफीउद्दीन एवं अति विशिष्ट अतिथि जे एन मेडिकल कॉलेज के टी बी एवं चेस्ट विशेषज्ञ प्रोफेसर मोहम्मद शमीम द्वारा टीमों को चैंपियन की ट्रॉफी प्रदान की गई । प्रमुख अतिथियों में उपस्थित हाइकिंग एंड मॉनिटरिंग क्लब के अध्यक्ष प्रोफेसर शमीम, फिजिकल एजुकेशन विभाग के डॉक्टर अब्दुल बारी, असिस्टेंट डायरेक्टर तौफीक मलिक ,पूर्व कप्तान डॉक्टर एहसान अहमद ,एहसान द्वारा विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । अतिथियों का स्वागत एथलेटिक्स क्लब के अध्यक्ष प्रोफेसर जमीरउल्लाह खान द्वारा किया गया । सभी का धन्यवाद एथलेटिक्स प्रशिक्षक रियाज़ ने किया । निर्णायक मंडल में एएमयू एथलेटिक्स कप्तान मोहम्मद अंसार, एएमयू के पूर्व छात्र हीरा सिंह, व्यायाम शिक्षक अशरफ, व्यायाम शिक्षक ऐबीके स्कूल मोहम्मद इमरान खान ,व्यायाम शिक्षक जीशान नवाब, पूर्व एथलेटिक्स कोच हामिद अली ,अमित कुमार रहे । पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन एथलेटिक्स क्लब के अध्यक्ष प्रोफेसर जमीरउल्लाह खान एवं एएमयू जिम प्रशिक्षक मजहरूल कमर ने संयुक्त रूप से किया । इस अवसर पर एस एस हाल नार्थ के खेल छात्र सचिव शुऐब कुरैशी ,फहीम अख्तर , मोहसिन इकबाल,मिस्बाह,शुऐब खान , सरफराज , आदि दर्जनों खिलाड़ी छात्र और छात्राएं उपस्थित थे ।
*मुख्य परिणाम- पुरुष वर्ग में 100 मीटर में मोहम्मद अजीम, लंबी कूद में रेहान अली, महिला वर्ग में- आयुष चौधरी 100 मीटर एवं लंबी कूद, बालक वर्ग में- 200 मीटर में मुदस्सर खान, भाला फेक में यासिर वसीम खान , बालिका में- 200 मीटर में हुमैरा , प्रशंना विजयी रही ।