November 28, 2024
25

वाराणसी/-रामेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण के समीप धर्मशाला में एकल अभियान भाग काशी अंचल सारनाथ व रामेश्वर के संयुक्त तत्ववधान में संच बसनी,मंगारी व शिवपुर की आचार्य बहनों का मंगलवार को अंग वस्त्रम देकर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा उपाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही शत प्रतिशत मतदान के लिए संकल्प दिलाकर प्रेरित किया गया।उन्होंने अपने उद्बोधन में शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी देश,समाज के निर्माण व विकास की रीढ़ शिक्षा है।सर्व समाज को शिक्षित किये बिना सबका विकास अधूरा है।बच्चों को शिक्षा व खेल के जरिये विद्यालय लाकर शिक्षित करना सबसे बड़ा राष्ट्र भक्ति है।विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख काशी विभाग सुरेंद्र ने भी आचार्य बहनों का उत्साहवर्धन करते हुए शत प्रतिशत मतदान का संकल्प दुहराया।वक्ताओं में पर्यावरणविद आनन्द प्रकाश ने पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर जोर देते हुए लोकतंत्र में सम्प्रभुता शक्ति जनता के आदर्श नागरिक कर्तव्य व सच्चे,मजबूत लोकतंत्र की दिशा में शत प्रतिशत मतदान करने व कराने के दायित्वबोध से अवगत कराया।प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष उमाकांत सिंह भारतीय किसान संघ,अजय मिश्रा,अमन सेठ,सारनाथ अंचल प्रमुख अनिल,कार्यालय प्रमुख मिथिलेश,राम जानकी,संच प्रमुख बसनी गुंजा राजभर,मंगारी प्रमुख प्रतिमा पटेल,शिवपुर प्रमुख समिता सरोज सहित सैकड़ों आचार्या बहने सम्मान समारोह में शामिल रहे।कार्यक्रम संयोजन मिथिलेश कुमार व संचालन पर्यावरणविद कृषि विशेषज्ञ आनन्द प्रकाश ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *