November 28, 2024
छात्र देवन

पलवल। हसनपुर के मां ओमवती कालेज में एक दलित छात्र पर हमला कर जातिसूचक गालियां देकर हाथ तोड़ने का मामले में कालेज के ही एक छात्र के खिलाफ हसनपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जटोली गांव के दलित परिवार का युवक हसनपुर के मां ओमवती कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है । छात्र देवन मैं पुलिस को अपना बयान देते हुए बताया कि वह हसनपुर के मां ओमवती कॉलेज में पढ़ता है। उसी कालेज में भैंडोली गांव का एक छात्र आर्यन राजपूत भी पढ़ने आता है। बताया गया है कि बंदोली गांव का छात्र दलित समाज से काफी घृणा करता है। इसी कारण कॉलेज में दलित समाज के छात्रों के साथ उसका हमेशा विवाद होता रहता है। देवन ने बताया कि जब भैंडोली गांव के छात्र आर्यन को पता चला कि देवन भी दलित समाज से है तो अक्सर उसे जातिसूचक शब्दों से बोलने लगा। बताया गया है कि आर्यन राजपूत उसे पिछले एक महीने से परेशान कर रहा था। वह जाति सूचक शब्दों के साथ गंदी गाली-गलौज करने लगा। जब वह विरोध करता तो उसके ऊपर गंदा पानी भी फेंक दिया करता था। जिंससे देवन काफी परेशान रहने लगा। देवन ने
उक्त मामले की सूचना कॉलेज के प्राचार्य को दी। जब आर्यन को पता चला कि उसकी शिकायत कॉलेज के प्राचार्य से की गई तो वह भड़क उठा और सीधा देवन को पकड़ लिया और उसके साथ‌‌‌ हाथापाई करने लगा। इस झगड़े में आर्यन राजपूत ने दलित छात्रा देवन का हाथ तोड़ दिया। देवन को तत्काल नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। हसनपुर थाना पुलिस ने देवन की ब्यान पर आर्यन राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *