बुगरासी । तहसील स्याना क्षेत्र के गांव माकड़ी लोधीपुरा में एक बंदर ने कई बच्चों को बुरी तरह घायल कर दिया छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे स्कूल से आकर दुकान पर कुछ सामान खरीदने जा रहे थे तभी एक बंदर ने अचानक सभी बच्चों पर हमला कर दिया जिनमें से एक बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। बच्चों का शोर सुनकर ग्रामीण लोग और परिजन लोग बच्चों को बचाने के लिए भागे लेकिन बंदर इतना खूंखार था कि उसने ग्रामीण लोगों पर भी हमला करने की कोशिश की ग्रामीण लोगों और परिजनों ने बच्चों को बंदर के चंगुल से किसी तरह बचाया। घायल राधिका के पिता वीरेंद्र सिंह का कहना है कि बच्चों की चीख-पुकार सुनकर हम वहाँ पहुंचे और किसी तरह अपने बच्चों को खूंखार बंदर के चंगुल से बचाया लेकिन जब तक वहां पहुंचे बंदर ने एक बच्चे को बुरी तरह का घायल कर दिया था। वीरेंद्र सिंह का कहना था कि राधिका के साथ-साथ वंश निकिता और दीपांशु नाम के तीन बच्चे भी वहां पर उनके साथ खेल रहे थे और बंदर ने उन तीनों बच्चों पर भी हमला किया और हमने उन बच्चों को भी बंदर के चंगुल से बड़ी मुश्किल से बचाया। ग्रामीण लोगों का कहना है कि गांव में काफी सारे बंदर रहते हैं जिसके कारण गांव वालों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। ग्राम प्रधान लवकुश का कहना है कि इस मामले में ग्रामीणों द्वारा जानकारी हुई है। बंदर को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।