भदोही। भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण व सकुशल ढ़ग से सम्पन्न कराने के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह के मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में जनपद के मीडिया बन्धुओं की निर्वाचन व नामांकन कार्य को कवरेज हेतु सुगमता व सहजता हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन स्थल समीप बरगद वृक्ष के पास मीडिया सेन्टर का जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार के नेतृत्व में जनपद के समस्त सम्मानित मीडिया बन्धुओं की उपस्थिति में शुभारम्भ किया गया। जिला सूचना अधिकारी द्वारा बताया गया कि निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया को निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने हेतु मीडिया सेन्टर की स्थापना किया गया हैं जिससे जनपद के प्रिन्ट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बन्धु स्वयं प्रत्याशियों से संवाद कर उनके घोषणा पत्र व जनता की सेवा के प्रति उनके विचारो व भावों को जन-जन तक पहुचाया जाना सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर मीडिया बन्धुओं ने मतदाता जागरूकता शपथ ली तथा अपने सम्मानित प्रिन्ट व इलेक्टॉनिक संस्थानों के माध्यम से 25 मई को जनपद में शत्-प्रतिशत मतदान कराने की अपने जिम्मेदारियों के साथ अपनी प्रतिबद्धता को व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी युवराज सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव, विकास सिंह, मोहम्मद वाहिद, सहित बड़ी संख्या में सम्मानित प्रिन्ट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बन्धु उपस्थित रहे।