जरवल/बहराइच। 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक लगने वाले जरवल के बाबा अहमद शाह के तीन दिवसीय उर्स मे जरवल की चेयरमैन साहिबा तस्लीमबानो के सुर्खियों मे बने रहने वाले पति इंतजार अहमद उर्फ मिथुन रंगदारी वसूलने के मामले मे एक बार फिर चर्चा मे आ गए l पहले इन्होंने झूला लगवाने पर पुलिस के नाम पर रंगदारी वसूल की जब 25 अप्रैल को एक झूला टूटा और दर्जनों लोग हादसे के शिकार हुए तो मुकदमा न लिखने के एवज मे भी जमकर उगाही हुई जिसकी चर्चा भी कम नहीं है। सूत्रो के मुताबिक तकरीबन 80 वर्षो से बाबा अहमद शाह का तीन दिवसीय सालाना उर्स यहां लगता आ रहा है पर बीते पांच वर्षो से कभी फिरकी आदि के जुआ खेलने के नाम पर तो कभी झूला आदि के नाम पर डंका के चोट पर रंगदारी वसूली जाती है। जबकि कमेटी के लोगो से इस मामले मे कोई लेना देना नही रहता रंगदारी आखिर करता कौन है। कस्बे का खासो आम की जुबानी है l जिसको लेकर तमाम वीडियो ऑडियो भी वायरल होते है पर न तो पुलिस कोई कार्यवाही करती है न प्रशासन ? जिस कारण उक्त दोनों विभाग पर भी प्रश्न चिन्ह खड़े होते है।
“25 अप्रैल को झूले टूटने से इतना बड़ा हादसा के बावजूद इसके कार्यवाही न होना पुलिस ही नही राजस्व विभाग पर सवाल खड़े कर दिए है। बताते चले इस समय लोकसभा चुनाव को लेकर निषेधज्ञा भी लागू है क्या इस आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति ली गई ? दूसरा सवाल उर्स मेले मे लगे झूले के टूट जाने के बाद राजस्व अधिकारिओ ने झूला मालिक समेत तमाम लोगो से उक्त प्रकरण को लेकर बयान भी दर्ज किए फिर भी मुकदमा न लिखा जाना एक और सवाल खड़ा कर रहा है जिस पर अधिकारियो की चुप्पी तमाम सवालों को भी जन्म दे रही है।जिस ओर डीएम साहिबा को जरूर ध्यान देना चाहिए”
चेयर मैन पति ने फोन ही काट दिया
जरवल। बाबा अहमद शाह के सालाना उर्स मे रंगदारी वसूलने की बात को लेकर दैनिक भास्कर ने हमेशा सुर्खियों मे रहने वाले जरवल की चेयर मैन साहिबा के पति इंतजार अहमद उर्फ मिथुन को उक्त मामले को लेकर जब फोन किया तो उन्होंने कुछ बताए ही फोन काट दिया। जिससे शक की सुई उन्ही की तरफ इशारा कर रही है।