भदोही। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन के कुशल निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद के रास्ते अवैध शराब, मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। उक्त के क्रम में बीती रात थाना गोपीगंज की दो अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग के दौरान पूरेझम्मन मार्ग से अवैध शराब तस्करी में लिप्त गिरोह के 02 शराब तस्करों तथा रेलवे स्टेशन ज्ञानपुर रोड, पड़ाव मोड़ से 02 शराब तस्करों सहित कुल-04 अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा शराब तस्करों के कब्जे से 233 पाउच 42 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती करीब 30 हजार रुपए व 336 पाउच 61 लीटर व्हिस्की कीमत करीब 40 हजार रुपए कुल-569 पाउच 103 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब अनुमानित कीमत 70 हजार रुपए बरामद किया गया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर गिरफ्तारशुदा शराब तस्करों के विरुद्ध मु0अ0सं0-105/2024 व मु0अ0सं0-106/2024 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया गया। बरामदशुदा शराब को तस्करों द्वारा बिहार राज्य में महंगे दामों पर खपाने की योजना थी। अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पूछताछ करने पर गिरफ्तारशुदा शराब तस्करों ने बताया कि हम लोग अपने आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ व ज्यादा पैसा कमाने के लिए बिहार राज्य में महंगे दामों पर शराब बेचने का काम करते हैं। शराब बिक्री के पश्चात जो पैसा कमाते है उसे आपस में बांट लेते है। गिरफ्तारशुदा अंतर्राज्यीय शराब तस्करों में पप्पू कुमार पुत्र नगीना यादव निवासी हरदिया अलविघा थाना बेल्छी जनपद पटना (बिहार) उम्र करीब 23 वर्ष, राहुल कुमार पुत्र दिनेश प्रसाद निवासी हरदिया अलविघा थाना बेल्छी जनपद पटना (बिहार) उम्र करीब 24 वर्ष, राम कुमार पुत्र सुरेंद्र महतो निवासी जमुनीचक थाना बाढ़ जनपद पटना बिहार, सनोज राय पुत्र स्व0 रामबली राय निवासी बखारी थाना बखाचक जनपद बेगूसराय बिहार को
पूरेझम्मन रोड थाना क्षेत्र गोपीगंज में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-उ0नि0 संतोष कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी राजकुमार, आरक्षी योगेश कुमार व आरक्षी जयप्रकाश मौर्य गोपीगंज, उ0नि0 आनंद प्रकाश सिंह, उ0नि0 कृपा शंकर सिंह, मुख्य आरक्षी वीरेंद्र कुमार व आरक्षी सत्यम सिंह थाना गोपीगंज रहे।