गाजीपुर मरदह -प्रोटोकॉल तोड़कर ग्रामीणों से मिले जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
गाजीपुर मरदह जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा गाजीपुर में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष राजेश चौहान की माताजी के चित्र पर पुष्प चढ़कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए व प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए ग्रामीणों से एक-एक कर मुलाकात की सब का परिचय राजेश चौहान ने कराया व सब का हाल जाना मंडल अध्यक्ष के घर सैकड़ो लोग उपस्थित रहे । लोक सभा चुनाव में मनोज सिंहा की चर्चा थी । पारस नाथ राय को टिकट मिलने से चुनावी सरगर्मी तेज है ।
पारस नाथ राय को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और गाजीपुर के पूर्व सांसद मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) का करीबी माना जाता है. वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस से भी जुड़े हुए हैं. पारस नाथ गाजीपुर के मनिहारी ब्लॉक के जखनियां (सुरक्षित) विधानसभा के सिखडी ग्राम सभा के रहने वाले हैं और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. वो गाजीपुर के मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज के प्रबंध संचालक भी हैं. उन्होंने पहले कभी कोई चुनाव नहीं लड़ा है और अब बीजेपी ने उन्हें सीधे लोकसभा चुनाव का टिकट देकर लोगों को चौंका दिया है.
जिला मंत्री राकेश यादव पूर्व जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह प्रवीण सिंह अवधेस राजभर कुंवर रमेश सिंह पप्पू चतुर्भुज चौबे चंचल तिवारी प्रवीन कुशवाहा।