गाज़ीपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट संजय सिंह, रमाशंकर पांडेय उपनिरीक्षक,ने ,बिरनो,भड़सर सियारामपुर,बरही, मरदह, मटेहूं आदि चट्टी पर चार पहिया गाड़ियों का सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान किसी तरह की आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हो सकी वहीं चेकिंग अभियान से लोगों में हड़कंप मचा गया। बताते चलें कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष तरीके से हो। चुनाव प्रभावित करने के लिए गाड़ियों से किसी तरह की आपत्तिजनक सामग्री या नगदी इधर-उधर ना पहुंचाई जा सके इसके लिए उड़न दस्ता टीम संजय सिंह,मजिस्ट्रेट, रमाशंकर पांडेय उपनिरीक्षक के नेतृत्व में चार पहिया गाड़ियों का सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। करीब सैकड़ो से ज्यादा गाड़ियों की तलाशी ली गई। इस दौरान किसी भी गाड़ी में कोई आपत्तिजनक सामग्री या नगदी बरामद नहीं हो सकी वही उड़न दस्ता द्वारा चलाया गया तलाशी अभियान को लेकर लोगों में हड़कंप मचा रहा। वही दैनिक भास्कर से बात करते हुए मजिस्ट्रेट संजय सिंह ने कहा कि राजनीतिक दलों के हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। सड़क से लेकर कस्बा और गांव तक उड़न दस्ते की टीम अपनी नजर रख रही है। चेकिंग अभियान की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर गाड़ियों की जांच की जा रही है बिना ब्यौरा के अधिक नगदी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वही राजनीति दलों के वॉल पेंटिंग को भी मिटाया जा रहा है । किसी भी राजनीतिक दल का पोस्टर बैनर मिलने पर हटाया जा रहा है।संजय सिंह, मजिस्ट्रेट, रमाशंकर पांडेय उपनिरीक्षक, विजय पटेल, जितेंद्र पटेल कांस्टेबल अमरजीत कुमार,बेचन राजभर, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम के सदस्य रहे।