भदोही। नगर के चौरी रोड स्थित पायल टाकीज के पास शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले व निरन्तर शिक्षा के क्षेत्र में एवार्ड प्राप्त करने वाला स्कूल एमए समद इंटर कालेज एक बार फिर अपने भदोही की आन बान शान को बढ़ाते हुए वाराणसी की धरती पर अपने स्कूल व अपने शहर तथा अपने जिले का सर ऊंचा कर दिया। वाराणसी जनपद के यूपी कालेज में एनसीसी कैडेट की फायरिंग रेंज के टेस्ट का आयोजन किया गया जिनमे एमए समद के छात्रों ने भी भाग लिया। एमए समद के चार छात्रो में कक्षा 10 के मोहम्मद वारिस, अजीम खां, इंजमामूल हक व रेहान खां को बेस्ट आफ फायरिंग रेंज के टेस्ट में चयन किया गया। वाराणसी में हुए एनसीसी कैडेट के फायरिंग रेंज टेस्ट में एमए समद इंटर कालेज के छात्रों के चयन से कॉलेज के सभी छात्रों व शिक्षकों में हर्ष की लहर दौड़ गई और एक दूसरे को गले मिल कर बधाई दी तो वहीं कालेज के प्रबंधतंत्र में वरिष्ठ कालीन निर्यातक एवं समाजसेवी राशिद अंसारी ने उन छात्रों का हौसला अफजाई करते हुए मुबारकबाद दी। श्री अंसारी ने कहा कालेज में पढ़ने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं के लिए यह चार छात्र आज नजीर बन गए है हम आशा व्यक्त करते है कि कालेज के सभी छात्र/छात्राएं इसी तरह आगे बढ़ें। श्री अंसारी ने कहा कालेज में डिसिप्लिन बहोत जरूरी होता है जिसकी बदौलत छात्र/छात्राएं आगे बढ़ती हैं। उन्होंने अभिभावकों से मुखातिब होकर कहा कि अपने बच्चों के ऊपर ध्यान दें ताकि उनका मन पढ़ाई में लगे और वे आगे का मार्ग प्रशस्त कर सकें। श्री अंसारी ने उन चारों छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं इस खबर को सुनते ही भदोही शहर व जिले के लोग बेसाख्ता पुकार उठे वाह-वाह वेरी गुड। एमए समद इंटर कालेज के शिक्षकगण व प्रबंधतंत्र को बधाई दी। लोगो ने कहा एमए समद इंटर कालेज की दिशा और दशा जबसे कालेज के मैनेजर वरिष्ठ कालीन निर्यातक राशिद अंसारी के हाथों में आई है तब से बहोत अच्छा हो गया। कहा गया कालेज में सबसे बड़ी बात तो यह है कि तहजीब और तमद्दुन लाजवाब है लोगो ने कहा जब किसी भी स्कूल हो कालेज में डिसिप्लिन सही रहेगी तो शिक्षा अपने आप ही लाजवाब हो जाएगा जो आज एमए समद इंटर कालेज में देखने को मिल रहा है।