हथियार और कारतूस के साथ डाबड़ी थाना की पुलिस टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान नौशाद उर्फ बिलाल के रूप में हुई है। यह सीतापुरी इलाके का रहने वाला है और पहले से लूट, घरों में चोरी इत्यादि के सात मामलों में शामिल रहा है। डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि स्ट्रीट क्राइम को लेकर पुलिस टीम इलाके में सक्रिय रहती है। कोई भी इनफॉरमेशन मिलने पर एक्शन लेकर तुरंत बदमाशों को गिरफ्तार करके जेल भेजती है। जिससे लोगों में सुरक्षा की भावना बढे और बेड एलिमेंट इलाके से दूर रहे।
इसी कड़ी में ASI धर्मेंद्र, हेड कांस्टेबल बंशीधर और कांस्टेबल राजेंद्र की टीम ने देसी तमंचा लेकर किसी वारदात को अंजाम निकले इस बदमाश को एक इनफॉरमेशन के आधार पर शिव मंदिर सागरपुर के पास देर रात दबोचा। पुलिस टीम को देखकर उसने भागने की पूरी कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सका। इसके पास से हथियार बरामद किया। पूछताछ की गई तो पता चला कि यह पहले से आधा दर्जन से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुका है। यह मौका मिलने पर कभी चोरी, कभी लूट जैसी दूसरी तरह की वारदात को अंजाम देता है। यह ड्रग्स का एडिक्ट है, लोगों को डराने और जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करने के लिए अपने साथ हथियार रखता है।