आईपीएल मैच पर सट्टा लगवा रहे तीन सटोरियों को सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस टीम ने पांच मोबाइल, सट्टे की डिटेल रखने वाला बुक और 30 हजार रुपए भी बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राहुल गुप्ता, अयाज अली और हरीश कुमार के रूप में हुई है। यह तीनों पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर, कृष्णा नगर और दरियागंज के रहने वाले हैं।
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि दरियागंज के कूचा नीलकंठ इलाके में ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड पर आईपीएल मैच पर सट्टा लगवाने का गोरखधंधा चल रहा था। जिसकी सूचना स्पेशल स्टाफ की टीम को मिल गई। उस सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर रोहित कुमार, एसआई बलजीत, ASI सैयद नजीर हैदर की टीम ने वहां पर आसपास ट्रैप लगाकर पूरी जानकारी इकट्ठा की। जब पुलिस को कंफर्म हो गया कि उस मकान के अंदर सट्टा का काम चल रहा है। पुलिस टीम ने छापा मारा और वहां से इन तीनों को दबोच लिया। यह लोग अनऑथराइज्ड साइट्स और एप के जरिए आईपीएल मैच पर सट्टा लगवा रहे थे। इनके खिलाफ दिल्ली पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत दरियागंज थाना में मामला दर्ज किया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।