वाराणसी/-पिंडरा तहसील पर गत दो महीने से काशी द्वार को रद्द करने की मांग को लेकर धरनारत किसानों के बीच शुक्रवार को लोकसभा से सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज व पूर्व सांसद व केराकत विधायक तूफ़ानी सरोज ने किसानों के बीच पहुच कर उनकी मांगों का समर्थन किया।सुबह ग्यारह बजे के लगभग पहुँची प्रिया सरोज ने कहाकि मैं किसानों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ूँगी ज़रूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट जाकर काशी द्वार योजना को रद्द कराऊँगी।ये सरकार किसान और महिला विरोधी है।चाहे मणिपुर में महिलाओं का उत्पीड़न की बात हो या दिल्ली में महिला पहलवानों के उत्पीड़न की बात हो प्रधानमंत्री के मुँह से एक शब्द नहीं निकला।वही दिल्ली में किसानों के राह में काटे बिछा दिया गया।अब उनके विदाई का समय आ गया है।यह लड़ाई संविधान ख़त्म करने वालों और संविधान बचाने वालो के बीच है।पूर्व सांसद तूफ़ानी सरोज ने कहाकि आपकी आवाज़ को विधानसभा में उठाया था।अब यदि आप लोगों का आशीर्वाद रहा तो लोकसभा भी मुद्दा उठेगा।इस दौरान किसान नेता फ़तेह नारायण सिंह,संतोष पटेल,ज़िला पंचायत सदस्य सिकंदर मिश्रा,रमा ऊदल,शीतला सिंह,फूलचंद यादव,मनोज यादव,रहीम शेख,संजय राजभर,राजेंद्र पटेल,श्याम लाल पटेल,शोभा राजभर,राम रतन पटेल,अनूप पटेल,अशोक पटेल,गिरधर पटेल,रामजी सिंह,नंदा राम शास्त्री,जवाहर लाल दूबे सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।