फखरपुर/बहराइच। फखरपुर ब्लॉक के ग्राम टेंडवा अल्पी मिश्र में गांवट माता मंदिर पर चल रहे नौ दिवसीय श्री मद देवी भागवत पुराण कथा के समापन अवसर पर गुरूवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। देवी जागरण कार्यक्रम में बाल कलाकारों ने मनमोहक झांकियों और भजनों पर नृत्य कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वासंतिक नवरात्र में प्रतिवर्ष होने वाले आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। आयोजक व पुजारी राम प्रसाद ने कन्या पूजन व भोज कराकर सर्व कल्याण की प्रार्थना की। इसके बाद भंडारे का कार्यक्रम शुरू हो गया। देर रात चले भंडारे में आस पास के कई गांव के साथ हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। पारंम्परिक पत्तल की व्यवस्था व स्वयंसेवी भाव से लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर अपने को धन्य महसूस किया।झांकियां रही आकर्षण का केन्द्र प्रधान प्रतिनिधि उदयराज वर्मा ने नवदुर्गा स्वरूप कन्याओं का पूजन कर जागरण का शुभारंभ किया। देवी भागवत समापन पर आयोजित माता रानी के जागरण में बाल कलाकारों ने विघ्नहर्ता श्री गणेश, नवदुर्गा, शिव तांडव, राधा कृष्ण की झांकी प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शेरों वाली मां, तु है लाजबाब बाबा, जाने क्या रंग चढा, होली खेले मसाने में जैसे भजनों पर बाल कलाकारों की प्रस्तुति देखने के लिए भारी भीड़ जुटी रही। इस मौके पर पं0 फूलचंद पाठक, श्यामू पांडेय, अंजू पांडेय, अंकित शुक्ला, आशीष, मोहित, कंचन पाठक, दीपक शुक्ला, अंकुर गौड़, ललित गौड़, अतुल, समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।