November 27, 2024
IMG-20240419-WA0942

जहांगीराबाद। नगर में बाबा भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती के अवसर पर बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व सभासद धर्मपाल सिंह उर्फ धर्म व पालिका सभासदों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। बाबा साहेब की 133 वीं शोभायात्रा में बाबा साहेब के स्वरूप के साथ साथ सुंदर सुंदर झाकियां निकाली गई। शोभायात्रा नगर के बालाजी मंदिर रोड से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य बाजार होते हुए अम्बेडकर मोहल्ले में पहुंच कर समाप्त हुई। शोभायात्रा के दौरान नगर जय भीम के नारों से गूँजता दिखाई दिया तो यात्रा में चल रहे अखाड़े के करतब विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा तो वहीं आधा दर्जन संख्या में डीजे की धुन पर देश भक्ति गीतों पर सेकड़ो युवक महिलाएं खुशी से नाचते गाते चल रहे थे। इस मौके पर धर्मपाल सिंह, विजय भारत ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षित बनो संगठित रहो तभी देश आगे बढ़ेगा,सभासद पति रामकुमार, आदेश शर्मा, विनोद कुमार व सभासद सुल्तान अंसारी ने कहा कि बाबा साहब ने भारत के संविधान निर्माण के साथ देश व समाज के लिए अनेक उत्थान कार्य किए हैं। वही वक्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन पर चलने का संकल्प लिया। जयंती की शांति व्यवस्था बनाने के किये कोतवाली प्रभारी रमाकांत पचौरी ने भारी पुलिस बल तैनात कर शरारती तत्वों पर पैनी नजर बनाये हुये थे। इस मौके पर सभासद विनोद कुमार, रामकुमार, सुल्तान अंसारी, संजय सैनी, मनमोहन अग्रवाल, ओमप्रकाश लोधी,आदेश शर्मा, गौरव शिशोदिया, मदन गौतम, विजय भारत, छोटे लाल, महेन्द्र सिंह, वेदप्रकाश हरित, जुगेंद्र सिंह, अनिल कुमार आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *