सादुल्लाहनगर(बलरामपुर)सादुल्लाहनगर से लखनऊ हवाई अड्डे जा रही एक कार अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे के किनारे खाई में घुसकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार चालक समय तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ड्राइवर के अतिरिक्त घटना में मरने वाले दोनों लोग दुबई जा रहे थे। उन्हीं को छोड़ने के लिए कार लखनऊ जा रही थी।तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई ।
थाना सादुल्लाह नगर के ग्राम विशनपुर खरहना निवासी जुनैद अहमद पुत्र मतीउल्लाह और उनके रिश्तेदार इसी गांव के निवासी अब्दुल मोइन पुत्र हसीबुल्लाह को गुरुवार को लखनऊ एयरपोर्ट से दुबई जाना था। जिसे लेकर वह अपने घर से सुबह चालक अब्दुल खालिद और दोस्त जमशेद असरार को साथ लेकर कार से सुबह करीब 10:00 बजे लखनऊ के लिए रवाना हुए। सभी लोग कार से लखनऊ जा रहे थे, अयोध्या लखनऊ हाईवे पर शहर कोतवाली के शुक्लाई गांव के समीप जैसे ही कार पहुंची अचानक कार अनियंत्रित हो गई। कार नेशनल हाईवे को छोड़कर नीचे खड्ड में जाकर में पेड़ से जा टकराई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार के अंदर सभी लोग फंस गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर शहर कोतवाली पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर और गेट किसी प्रकार खोलकर पुलिस ने चारों लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद चालक अब्दुल खालिद के साथ जुनैद अहमद और अब्दुल मुइन को मृत घोषित कर दिया। घायल जमशेद असरार का इलाज चल रहा है। जिला अस्पताल पहुंचे सीओ सिटी और शहर कोतवाल ने घायल जमशेद से मृतकों के परिवार के फोन नंबर लेकर सभी को घटना की सूचना दी। बलरामपुर जनपद से सभी के परिवारों में घटना की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि अब्दुल खालिद और जुनैद अहमद की शाम को 5:00 बजे दुबई जाने की फ्लाइट थी। शहर कोतवाल ने बताया कि परिजनों के आने के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।