संवाददाता शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्टमेंट करके लाखों कमाने का लोगों को देकर ठगी करने वाले एक मास्टरमाइंड को साउथ डिस्ट्रिक्ट के साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान रमेश के रूप में हुई है, यह कर्नाटक का रहने वाला है। इसके पास से पुलिस ने मोबाइल, लैपटॉप सिम, क्रेडिट – डेबिट कार्ड, चेक बुक बरामद किया है।
डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि चीटिंग की वारदात के बारे में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी, जो साउथ एक्स की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया कि फेसबुक पर उसने एक एडवर्टाइजमेंट देखा जिसमें स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने पर अच्छे रिटर्न का लिखा गया था। जैसे ही उसने एडवर्टाइजमेंट को क्लिक किया तो वह एक व्हाट्सएप ग्रुप में पहुंच गई। उसके बाद उससे संपर्क किया गया और इन्वेस्टमेंट के रूप में 43 लाख से ज्यादा की चीटिंग की गई।
एसएचओ साइबर अरुण वर्मा की टीम ने मामले की छानबीन शुरू की। टेक्निकल सर्विलांस की मदद से लगातार जांच करती हुई पुलिस टीम को पता चला कि ठगी का अमाउंट अलग-अलग पांच अकाउंट में गया था। जो अलग-अलग राज्यों में खुले हुए थे। उस अकाउंट की डिटेल जब खंगाली गई तो एक अकाउंट बेंगलुरु में रजिस्टर्ड पाया गया। उस अकाउंट में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड था, वह स्विच ऑफ मिला। पुलिस टीम टेक्निकल सर्विलांस की मदद से और पता लगाती रही, आखिरकार बेंगलुरु में पुलिस ने छापा मारकर इस आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया। जब वह वहां से चेन्नई भाग कर रहा था।
पूछताछ हुई तो पता चला कि वह चेन्नई के रहने वाले कुछ चीटर के संपर्क में आया था और उन्होंने ही इसे मोटी कमाई का लालच देकर इस गोरख धंधे में शामिल कर लिया था। इसे 20000 के एक रिसीव किए गए अमाउंट पर 15% मिलता था। आगे की छानबीन की जा रही है।