जहांगीराबाद/बुलंदशहर/जहाँगीराबाद नगर के मोहल्ला पाठक निवासी व गाजियाबाद के प्रमुख उद्यमी एवं व्यापारी नेता सोनू पाठक ने चैत्र नवरात्रि की नवमी के अवसर पर अपने टाउन स्कूल रोड़ स्थित आवास पर 2100 कन्या लांगुरो को हलवा पुरी का भोग लगाकर जिमाया। इस अवसर पर व्यापारी सोनू पाठक ने सभी कन्या एवं लंगूरों को बैग खाने की चीज समेत शिक्षण सामग्री भेंट की।
बुधवार को व्यापारी नेता और उद्यमी सोनू पाठक ने नगर के टाउन स्कूल स्थित अपने आवास पर चैत्र नवरात्रि की नवमी के अवसर पर भंडारे का आयोजन कर 2100 कन्या लांगुरो को जिमाया। इस अवसर पर व्यापारी नेता ने कन्याओं के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद भी लिया साथ ही उन्होंने सभी कन्या लांगुरो को उपहार रूप मे एक बेग एवं खाने की चीजे समेत शिक्षण सामग्री भेंट की। व्यापारी नेता कहा कि धरती पर बच्चों के रूप में ही भगवान विद्यमान है। व्यापारी नेता एवं उद्यमी सोनू पाठक ने सबसे पहले अपने आवास पर मां दुर्गा के नौवें दिन सिद्धिदात्री माता की पूजा-अर्चना की और मां दुर्गा से लोक कल्याण की आराधना की। इस अवसर पर उन्होंने सभी कन्या और लंगूराओं को जिमाकर माता रानी से समस्त विश्व में सुख शांति की कामना भी की।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णपाल लोधी,सभासद सुल्तान अंसारी कैलाश सैनी,धन्नू राजोरा, संजय कोरी, रामू भाई,जग्गी सैनी, पूर्व सभासद ,हरीश सिसोदिया,भजनलाल सैनी, पूर्व चेयरमैन डॉ सूरजभान माहुर, सुरेंद्र अग्रवाल, नवीन अनाज मंडी के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश गर्ग, भाजपा वरिष्ठ नेता कृष्णकांत वार्ष्णेय,,जयेश अग्रवाल
अजय कौशिक,समाज सेवी उमेश गुप्ता रिंकू राना,नीतू पाठक लव चड्डा हिरदेश पाठक, सतीश शर्मा,बब्बू भैया राजा बाबू,अशोक चौधरी सरदार गुरप्रीत सिंह संजय वर्मा,अंशुल गर्ग गोपाल भैया आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।