बुलंदशहर निकुंज हाल में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के सम्बंध में समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभारी अधिकारी/निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, उड़न दस्ता टीम, स्थैतिक निगरानी एव वीडियो निगरानी टीमों के साथ सामान्य प्रेक्षक विश्व मोहन शर्मा, पुलिस प्रेक्षक शंकर चौधरी व व्यय प्रेक्षक संजय नरगस तथा जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश की अध्यक्षता में संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में उड़न दस्ता टीम, स्थैतिक निगरानी टीम व वीडियो निगरानी टीमों से कहा कि संवेदन शील क्षेत्रों व अन्य क्षेत्रों में नियमित भ्रमण करते रहें, जिससे चुनाव में धन, बल व शराब य अन्य प्रलोभन का प्रयोग न किया जा सके, किसी प्रकार का प्रलोभन संज्ञान में आने पर आयोग के निर्देशानुसार कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेटो से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमण करते रहें और सामाजिक व्यक्तियों व बीएलओ से समन्वय स्थापित कर समाज की स्थिति की जानकारी प्राप्त करें। साथ ही प्रत्याशियों द्वारा होटल की पर्ची देकर खाना खिलाने की प्राप्त शिकायतों पर तत्काल संज्ञान में लेकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिससे चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तथा पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराया जा सके।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार व अपर जिलाधिकारी (वि/रा) विवेक कुमार मिश्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।