November 27, 2024
चित्र संख्या 10

बहराइच ।चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर कन्या पूजन फलाहार कार्यक्रम का आयोजन शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण मे किया गया । जिसमें 251 कन्याओं को फलाहार और दान किया गया । कार्यक्रम का आयोजन आरएसएस के सर्वेश संघ प्रचारक, अनिल अग्रवाल, शांति स्टोर जयपुरिया स्कूल नानपारा के प्रबंधक, कन्हैया वर्मा, समाजसेवी शेर सिंह कसौधन, समाजसेवी दीपक जायसवाल द्वारा किया गया । कन्या पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व रामलला की आरती से किया गया । मंत्र उच्चारण आचार्य दयाशंकर शुक्ल द्वारा कियागया । सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार कन्याओं के पैर धुले गए और उन्हें फलाहार एवं जो लोग व्रत नहीं थे उन्हें पूड़ी सब्जी हलवा और 251 कन्याओं को एक-एक टिफिन एक गिलास के साथ दान भी किया गया । सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के अनिल शर्मा आचार्य, मनीष तिवारी शिक्षक, शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं सभी का बहुत सराहनी सहयोग रहा । नेपाल जमुनहा गांव के सरदार मगही सिंह ने कहा की यह कार्यक्रम ऐतिहासिक हुआ है। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर अंजनी मित्तल, अनिल अग्रवाल, शांति स्टोर परिवार सहित संतोष शुक्ला पत्रकार ,रमेश मिश्रा, श्याम मिश्रा ,विनोद गिरि ,केसरी प्रसाद सोनी गज्जू,, कन्हैया वर्मा, पति-पत्नी सहित सरदार मगही सिंह, नेपाल विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष, विनोद गिरी, जितेंद्र शर्मा ,धर्मेंद्र श्रीवास्तव, विपिन सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, राजकुमार शर्मा,राम जी सोनी,आशुतोष दुबे आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *