गाजीपुर – आज अग्निशमन केंद्र, पुलिस लाइन गाज़ीपुर में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर अग्निशमन कर्मियों तथा पुलिस के जवानों की उपस्थिति में सेवा के दौरान शहीद हुए जवानों को याद कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई। इसी क्रम में उन्होने अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठान, होटल, पेट्रोल पंप तथा सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगों को आग व उससे होने वाले नुकसान से बचाव के उपाय के बारे में जागरूक करेंगे। ज्ञातव्य हो कि आज के ही दिन 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह
पर माल वाहक जहाज फोर्ट स्टीकेन में लगी आग पर साहस व पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए काबू पाने के क्रम में आग बुझाने वाले दमकल के 66 अग्निशमन कर्मी आग की लपेट में आकर वीरगति को प्राप्त हुए थे। इन बहादुर अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस और 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन दल द्वारा अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। इस पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी अग्निशमन केंद्र, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन तथा अग्निशमन व पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।