बीसलपुर। प्राथमिक विद्यालय बौनी विकास क्षेत्र बीसलपुर में संकुल रसियाखानपुर की शिक्षक संकुल संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन करके आरम्भ किया गया।संगोष्ठी में शिक्षक प्रशिक्षण,दीक्षा प्रशिक्षण,आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाने के तरीके,आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका,शिक्षण योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।उत्कृष्ट शिक्षण पद्धतियों,रोचक गतिविधियों,TLM का प्रयोग एवं शिक्षण सम्बन्धी प्रयासों को साझा किया गया।अध्यापकों के प्रश्नों के उत्तर दीये गए।विभाग द्वारा प्रदत्त वीडियो को अध्यापकों को दिखाया गया और उन पर चर्चा की गई।वरिष्ठ ए आर पी मुईन अहमद ख़ाँ ने जिला स्तरीय मीटिंग के अनुभवों को साझा किया व विद्यालय को निपुण बनाने के विभिन्न तरीकों को बताया।संगोष्ठी में शिक्षक संकुल अजय कुमार,तालिब हुसैन,नन्द किशोर,अंजली सैनी सहित संकुल रस्यांखनपुर के विद्यालयों के अध्यापक/शिक्षा मित्र व अनुदेशक उपस्थित रहे।