November 26, 2024
5

स्योहारा। नवनियुक्त उप मुख्य चिकित्सा अधिकार क्वेक डॉ० के के राहुल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधीक्षक डॉ० बी०के० स्नेही सहित अन्य समस्त स्टाफ मौजूद रहा । उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० के के राहुल ने अधीक्षक डॉ०बी० के० स्नेही को निर्देश दिए कि मरीजो को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर मिलनी चाहिए। किसी को भी कोई असुविधा न हो। इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं समय पर उपलब्ध कराई जाए। साथ ही ओपीडी में आने वाले मरीजों को निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराकर उनकी आवश्यक जांचे भी कराई जाए।किसी को बाहर से दबाए नही लिखी जाए।साथ ही नियमित रूप से हेल्थ कैंप भी आयोजित करवाये जाए ताकि जनमानस को स्वास्थ्य सेवाएं नियमित रूप से मिलती रहे।सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर नियमित रूप से खोलें और उन पर सीएचओ को प्रतिदिन जाकर के स्वास्थ्य सेवाएं क्षेत्र की जनता को मुहैया करवाये साथ ही उनकी जांच कर आवश्यक दवाइयां भी मुहैया करवाये और टैली मेडिसिन के द्वारा डॉक्टर से कंसल्ट कर उनको उचित परामर्श भी मुहैया करवाये। आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने पर जोर दे। प्रधानमन्त्री वन्दन योजना के फॉर्म नियमित रुप से डेटा ऑपरेटर से भरवाए जाए। पी एम एस ए दिवस /एच आर पी दिवस जो हर माह की 1,9,16 और 24 तारीख़ मनाया जाता है पर विशेष ध्यान दिया जाए।ताकि समस्त गर्भवती महिलाओं की नियमित रूप से जांच हो सके।सभी अन्य जनकल्याण कारी स्वास्थ्य योजनाओं को भी जन जन तक पहुंचाते हुए उनका समुचित प्रचार प्रसार भी करें ताकि लोग इनका ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सके। टीकाकरण की यू विन पोर्टल/ ई कवच इंट्री शत प्रतिशत पोर्टल पर करवाए।इस दौरान उन्होंने लेबर रूम, पी एन सी वार्ड, ओपीडी, पैथोलॉजी लैब आदि का निरीक्षण किया और बताया की समस्त कर्मचारी समय से ड्रेस कोड के साथ डयूटी पर आए और मुख्यालय पर ही निवास करे चुनावी आचार सहिंता लगी हुई है कोई भी बिना अवकाश लिए गायब न हो अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी।सभी कर्मचारी आशा जिनकी चुनाव में डयूटी लगी हुई है, उनको डयूटी अवश्य प्राप्त करवा दी जाए आवश्यक दवा किट के साथ।उन्होंने बताया कि निरीक्षण आगे भी नियमित रूप से होते रहेंगे।इस दौरान जिले से आई टीम में जिला अस्पताल के रेडियोलाजिस्ट डॉ बी आर त्यागी जी ,बाबू विनोद कुमार के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी आई ओ वीर सिंह, राजेश कुमार हेल्थ सुपरवाइजर , डॉ0संजय विश्वकर्मा , डॉक्टर राकेश कुमार,अमित कुमार ,योगेश कुमार,हरीश कुमार,प्रदीप रावत, बीसीपीएम सुधीर कुमार, हरिओम ,राशि, अनम,प्रदीप कुमार,मनोज कुमार, भोगराज़ समेत अन्य स्टॉफ़ भी इस दौरान मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *