ललितपुर- जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) की तरफ से रोहित सोनी ,सोनी मिलन पैलेस ने किया कुमारी आराधना तिवारी निवासी ग्राम गुढ़ा खिरिया के लिए 17वीं बार रक्तदान रक्तदान श्रेष्ठदान व श्रेष्ठ कर्म है और प्रत्येक इंसान को इंसानियत की खातिर अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इंसान द्वारा दान किया गया रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति के प्राणों की रक्षा करता है और इससे ज्यादा सुकून की बात किसी रक्तदाता के लिए नहीं हो सकती। इसी क्रम में लगातार 17 वर्षों से जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध कराने वाली जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर द्वारा 17 वर्षीय कुमारी आराधना तिवारी जो निजी अस्पताल में भर्ती है जिसे डॉक्टर ने रक्त की कमी बताई। बच्ची के परिवार वाले पहले बच्ची को ब्लड दे चुके थे और अब उनके परिवार में किसी का भी ब्लड ग्रुप बच्ची के ब्लड ग्रुप से नहीं मिला जिससे वह काफी परेशान और चिंतित हो रहे थे जब इस बच्ची की जानकारी बच्ची के परिवारजनों ने समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर को फोन के माध्यम से बताया कि हमारी बच्ची को ए पॉजिटिव ब्लड की सकता आवश्यकता है हमारे परिवार में किसी का भी ए पॉजिटिव ब्लड नहीं मिला। तो समिति के अध्यक्ष ने तुरंत बच्ची के लिए ए पॉजिटिव उपलब्ध कराया और समिति की तरफ से रोहित सोनी से संपर्क किया और संपर्क करने के 10 मिनट में ही रोहित सोनी ने ब्लड बैंक पहुंचकर कुमारी आराधना तिवारी के लिए रक्तदान करके मानवता की मिसाल पेश की। रक्तदान करने के बाद रोहित सोनी ने कहा कि किसी जरूरतमंद के लिए रक्तदान करना बड़ा ही सौभाग्य की बात है क्योंकि हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है इसलिए जब मौका मिले तो रक्तदान आवश्यक करें। और कहा की रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है हमारे शरीर में नया खून बनता है। मरीज के परिजनों ने रक्तदाता रोहित सोनी और समस्त जय अम्बे रक्तदान समिति का हदय से आभार एवं साधुवाद व्यक्त किया और कहा की आज आपकी समिति की वजह से हमारी बच्ची को ब्लड उपलब्ध हो सका है जिसके हम सदा आपके आभारी रहेंगे और कहा कि जब भी आपको हमारी जरूरत पड़ेगी तो हम भी आपकी समिति की तरफ से किसी जरूरतमंद के लिए रक्तदान अवश्य करेंगे इस मौके पर जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के युवा नगर अध्यक्ष दीपक राठौर, चन्दन सिंह अहिरवार, कन्हैयालाल रजक, बलराम राज, सचिन रजक, अजय कुशवाहा, राकेश तिवारी और ब्लड बैंक से बालमुकुंद बाबूजी मौजूद रहे।