पलवल। राजकीय उच्च विद्यालय करमन में आज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के तहत विद्यालय में नामांकन बढ़ाने के लिए विशेष कार्य किया गया। इन विद्यार्थियों को प्रवेश दूत की संज्ञा देकर गांव में अभिभावकों तथा विद्यार्थियों से संपर्क करने के लिए कहा गया। इस अवसर पर विद्यालय मुख्याध्यापक आनंद कुमार ने कहा कि सरकारी विद्यालय में विद्यार्थियों को अनेक प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, जिसमें पुस्तकें, छात्रवृत्तियां, सांस्कृतिक गतिविधियां, खेल आयोजन आदि प्रमुख हैं। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि अपने बच्चों का अधिक से अधिक सरकारी विद्यालयों में नामांकन कराएं तथा सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का लाभ प्राप्त करें।
इस अवसर पर हिंदी प्रवक्ता विष्णु गौड़ ने कहा कि विद्यालय में नामांकन बढ़ाने के लिए विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गांव में जागरूकता रैली भी निकाली गई है। विद्यालय में प्रवेश दूत के रूप में कार्य करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय अध्यापकों द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संस्कृत अध्यापक राजकुमार, विज्ञान अध्यापक शिव सिंह, शारीरिक शिक्षक सर्वेश यादव, सामाजिक अध्ययन शिक्षिका अंजू रानी तथा प्राथमिक शिक्षक अशोक कुमार, रामकिशन,ऊधम सिंह, राजेंद्र सिंह, शशि वाला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।